NDA Exam 2021: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने पहली बार एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए महिला कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे थे. इस परीक्षा के लिए कुल 5,75,859 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया इनमें से महिला कैंडिडेट द्वारा किये आवेदन की संख्या 1,77,654 है. यह संख्या आवेदन करने वाली कुल संख्या का 30 प्रतिशत से अधिक है. इस आंकड़े की जानकारी 13 दिसंबर, 2021 को रक्षा मंत्रालय की ओर से लिखित में संसद में दी गई है.
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में डॉक्टर अमर पटनायक के एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एग्जाम के लिए महिला कैंडिडेट्स की ओर से आवेदन की संख्या पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं था. भट्ट की ओर से बताया गया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के में मेडिकल टेस्ट की जानकारी दी गई है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के भारतीय सेना ने 577 महिला ऑफसरों को स्थायी कमीशन दिया है. जिसने महिला ऑफिसर को भी अपनी इकाइयों की कमान के लिए योग्य बना दिया है.
बता दें कि एनडीए में चयन के लिए UPSC इस एग्जाम का आयोजन करता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनडीए में महिलाओं से आवेदन मांगे थे. इस एग्जाम को पास करने के बाद कैंडिडेट्स थलसेना,वायुसेना और नौसेना में जा सकेंगी.