MBBS और BDS में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET-2018) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पढ़ें ये जरूरी बातें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
- उम्मीदवार 12 मार्च (सोमवार) शाम 5.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Board Exam 2018: परीक्षा में रखें खुद को रिलैक्स
- रजिस्ट्रेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 13 मार्च 2018 रात 11.50 बजे तक है.
- जो उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार (वन टाइम करेक्शन विंडो) करना चाहते हैं उन्हें 15 मार्च 2018 से 17 मार्च 2018 तक का समय दिया गया है.
NEET में होना है पास, तो अभी शुरू कर दें ये काम
- उम्मीदवार आधार कार्ड के बगैर भी नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- नीट की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार जरूरी नहीं है.
- जिन उम्मीदवारों के पास आधार नहीं है वह नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकांउट नंबर दे सकते हैं.
- वहीं नीट की परीक्षा के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग या ओपन संस्थानों से 12वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार नीट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते.
JEE Main 2018: ऑनलाइन आवेदन इस दिन से हुआ था शुरू
- सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थानों से 12वीं पास कर चुके नियमित छात्र परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेश कर सकते हैं.
- ओपन स्कूल से 12वीं पास उम्मीदवार और निजी उम्मीदवार एनईईटी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. साथ ही जिन लोगों ने एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर बायोलॉजी/बायो टेक्नोलॉजी विषय से पढ़ाई की है, उन्हें भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.