NEET PG Admit Card 2022 @nbe.edu.in: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS जल्द ही NEET PG 2022 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 21 मई, 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बोर्ड द्वारा अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की डेट की जानकारी नहीं दी गई है. नोटिस बुलेटिन के अनुसार, उम्मीदवारों को एनबीईएमएस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड की उपलब्धता के संबंध में SMS/ईमेल अलर्ट और वेबसाइट नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाक/ईमेल द्वारा नहीं भेजा जाएगा.
NEET PG Admit Card 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे NEET PG 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें.
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में दर्ज रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंधित अन्य जरूरी निर्देश भी चेक करने होंगे. कोई भी गड़बड़ी होने पर अधिकारियों से फौरन संपर्क करना होगा. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें