दुनिया की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस 'नेटफ्लिक्स' ने फ्रीलांसर लेखकों के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें आप भी आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस भर्ती के बारे में.. कैसे करना होगा आवेदन और क्या चाहिए योग्यता.
सबसे पहले आपको बता दें, 'नेटफ्लिक्स' ऐसे फ्रीलांसर लेखकों की नियुक्ति करना चाहता है. जिन्हें हिंदू देवताओं, पौराणिक कथाओं और भारतीय संस्कृति का ज्ञान है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास प्री-स्कूल लेखन का अनुभव होना आवश्यक है. यानी वह छोटे बच्चों के लिए सीरिज लिखने के बारे में जानकारी रखते हों. अगर आपके अंदर ये सभी खूबी हैं तो आप इस पद पर आवेदन करने के योग्य हैं.
आपको बता दें, ऑथर Meryl Alper ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'नेटफ्लिक्स' के पदों की जानकारी दी है. ये 'फ्रीलांसर राइटर' का प्रोजेक्ट संजय पटेल का है.
जानें- क्या होगा कामJOB OPP: Netflix is looking to hire writers with preschool writing experience who have knowledge of Hindu deities, mythology and Indian culture; someone who has been immersed in the culture and can draw from their lived experiences. Apply here: https://t.co/zePdpJqmET
— Meryl Alper (@merylalper) July 31, 2019
- सांस्कृतिक या पौराणिक क्षेत्रों का सुझाव दे सके जिसमें छोटे बच्चे रुचि ले सके.
- 11 मिनट के एनिमेटेड एपिसोड के लिए स्प्रिंगबोर्ड, परिसर, रूपरेखा और स्क्रिप्ट लिखें.
- लॉस एंजिल्स में टीम के साथ मीटिंग के लिए उपलब्ध हो (वीडियो कांफ्रेंस या फोन में)
- एनीमेशन में क्रिएटिव वर्क की जानकारी हो.
- किसी भी प्रकार की समस्या का हल निकालने की समझ.
- अपने काम को तय समय पर पूरा करने की क्षमता होनी चाहिए.
- अनुग्रह, विनम्रता, समावेश और खुले दिमाग के साथ काम करने की सोच रखते हो.
इतना होना चाहिए अनुभव
- टीवी सीरीज में लेखन का अनुभव
- प्री-स्कूल लेखन का अनुभव होना आवश्यक है
- इसी के साथ डायलॉग, केरैक्टर डेवलेपमेंट और एंटरटेनमेंट में अपने लेखन के सैंपल की जरूरत होगी.
नोट: आवेदन फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.