नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से रजिस्टार और प्राइवेट सेकेट्री जैसे पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण
भर्ती में 50 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसमें हिंदी ऑफिसर के लिए 1, प्राइवेट सेकेट्री के लिए 19, सेक्शन ऑफिसर के लिए 8, रजिस्टार के लिए 5, डेप्युटी रजिस्टार के लिए 3, स्टेनोग्राफर गेड-1 के लिए 1 और सीनियर अकाउंटेंट के लिए 3 पद आरक्षित है.
8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, करें आवेदन
योग्यता
इन पदों के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
भर्ती में 56 साल से अधिक साल के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे.
पे-स्केल
उम्मीदवारों की पे-स्केल उनके पद के आधार पर तय की गई है, जिसकी जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पर देख सकते हैं.
WBPSC: लेक्चरर के पदों पर वैकेंसी, जानें- कैसे करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट greentribunal.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.