scorecardresearch
 

NHAI Recruitment 2022: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 7th CPC के तहत इतनी मिलेगी सैलरी

NHAI Recruitment 2022, 7th pay commission Jobs: नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मैनेजर पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. योग्य उम्मीदवार 06 जून आवेदन कर कर सकते हैं.

Advertisement
X
NHAI Recruitment 2022: जल्द करें आवेदन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
NHAI Recruitment 2022: जल्द करें आवेदन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NHAI में मैनेजर पदों पर निकली वैकेंसी
  • हर महीने 67000 रुपये तक मिलेगी सैलरी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और मैनजेर पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 06 जून 2022 शाम 6 बजे तक है. आवेदक 20 जून 2022 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

NHAI Vacancy 2022 Details: खाली पदों का विवरण यहां देखें
यह भर्ती (NHAI Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से विभिन्न मैनेजर पदों पर कुल 7 रिक्तियां भरी जााएंगी. इनमें जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) के 2 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) का 01 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर (इंफॉर्मेशन) के 03 पद और मैनजेर (एनवोर्मेन्ट) का 01 पद शामिल हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट या इंजीनियर या एमएससी या एमबीए कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट के हिसाब से एक्सपीरियंस पीरियड अलग-अलग है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

7वें वेतन आयोग के अनुसार इतनी मिलेगी सैलरी
जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) - पे बैंड-4 के अनुसार, 37400 -67000 रुपये के साथ ग्रेड पे - 8700 रुपये (पे लेवल-13)
डिप्टी जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) - पे बैंड-3 के अनुसार 15600 - 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे - 7600 रुपये (पे लेवल-12)
डिप्टी जनरल मैनेजर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) - पे बैंड-3 के अनुसार 15600 - 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे - 7600 रुपये (पे लेवल-12)
 मैनजेर (एनवोर्मेन्ट) - पे बैंड-3 के अनुसार 15600 - 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे - 6600 रुपये (पे लेवल- 11)

Advertisement

आवेदन कहां भेजें?
जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदन DGM (HR & Admn)-IA भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्लॉट नंबर G5- और 6, सेक्टर -10, द्वारका, नई दिल्ली -110075 को भेजा जाना चाहिए. वहीं मैनेजर पदों के लिए अपना आवेदन डीजीएम (एचआर एंड एडमिन)-आईबी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया प्लॉट नंबर जी5-एंड6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली-110075 को भेजना होगा.

NHAI भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें-

 

Advertisement
Advertisement