scorecardresearch
 

बड़े पैमाने पर कर्मचारियों के छंटनी की योजना नहीं: TCS

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने कहा है कि कंपनी इस साल बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी नहीं करने जा रही है.

Advertisement
X
TCS Office
TCS Office

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने कहा है कि कंपनी इस साल बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी नहीं करने जा रही है.

Advertisement

दरअसल, टीसीएस ने अपने 2,574 हजार कर्मचारियों को अगले नौ महीने के अंदर कंपनी छोड़ने को कहा था. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि साल भर में यह संख्या करीब 3,000 हजार पहुंच सकती है. टीसीएस ने कहा, 'अप्रैल-दिसंबर तक में होनी वाली 2,574 कर्मचारियों की छटनी पूरे कर्मचारियों का 0.7 फीसदी है, इसलिए यह नहीं माना जाना चाहिए कि कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी करेगी. '

पिछले महीने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएस कंपनी अपने अंदर बड़े बदलाव करने जा रही है, जिसका प्रभाव कर्मचारियों के जॉब पर पड़ सकता है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कंपनी करीब 55,000 हजार नए लोगों को नौकरी देगी.

आपको बता दें कि फिलहाल टीसीएस में 46 देशों के करीब 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement