scorecardresearch
 

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब 370 पदों पर भर्तियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में स्कूल अटेंडेंट और नर्सरी आया के पदों पर करीब 370 रिक्तियां जारी की गईं हैं. स्कूल अटेंडेंट के पद पर 270 और नर्सरी आया पद पर 95 वैकेंसी निकाली गई हैं. ये भर्तियां अस्थायी हैं और सिर्फ एक वर्ष के लिए हैं.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में स्कूल अटेंडेंट और नर्सरी आया के पदों पर 370 रिक्तियां जारी की गईं हैं. स्कूल अटेंडेंट के पद पर 270 और नर्सरी आया पद पर 95 वैकेंसी निकाली गई हैं. ये भर्तियां अस्थायी हैं और सिर्फ एक वर्ष के लिए हैं.

Advertisement

योग्यता
इन पदों के लिए आवेदक का कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है. उसकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

सैलरी और भत्ते मिनीमम एक्ट के तहत निर्धारित हैं. आवेदन का पंजीकरण रोजगार कार्यालय में 31 मार्च 2014 से पहले का होना जरूरी है. एक आवेदन का एक पद के लिए ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई
आवेदन केवल स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किए जाएंगे. फॉर्म http://mcdonline.gov.in/tri/ndmc_mcdportal/ से डाउनलोड किए जा सकते हैं. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04 जून, 2014 है. आवेदन भरकर आप इस पते पर भेजें.- Education Department Headquater
Dr. Shyama Prasad Mukherjee Civel Center
E Block, 15th Floor
New Delhi-110002

Advertisement


Advertisement
Advertisement