उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. इस परीक्षा में अब सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) क्वालिफाइंग कर दिया गया है.
राज्य सरकार ने आयोग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. UPPSC ने 2012 में पीसीएस प्री परीक्षा में सीसैट को शामिल कर दिया था. इसके विरोध में स्टूडेंट्स ने आंदोलन किया था. अब सीसैट के पेपर में स्टूडेंट्स को सिर्फ 33 फीसदी अंक ही लाने होंगे. 2014 में संघ लोक सेवा आयोग के सीसैट को क्वालीफाइंग करने के बाद बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड ने सीसैट को समाप्त कर दिया था. वहीं, मध्य प्रदेश और झारखंड ने इसे क्वालीफाइंग कर दिया है. लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने मुख्य परीक्षा के मेरिट तय करने में सीसैट को शामिल कर रखा था.
सीसैट के बारे में हिंदी भाषी स्टूडेंट्स का कहना था कि यह इंग्लिश मीडियम के स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचा रहा है. सीसैट को हटाने के बाद स्टूडेंट यह भी मांग कर रहे हैं कि पिछले तीन सालों में सीसैट से प्रभावित स्टूडेंट्स को अतिरिक्त मौके मिलने चाहिए.