NTA AISSEE Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2022) के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन कैंडिडेट्स ने सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट इसकी मदद से अपनी एग्जाम सिटी की जानकारी चेक कर सकेंगे. बता दें कि एग्जाम सेंटर और डेट की जानकारी के साथ एडमिट कार्ड वेबसाइट पर बाद में जारी किए जाएंगे.
AISSEE City Intimation Slip 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज को स्क्रॉल कर सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिंक पर पहुंचें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर पहुंचें और अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और स्लिप आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और अपने पास सेव कर लें.
सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा 09 जनवरी 2021 को आयोजत की जानी है. एजेंसी ने कैंडिडेट्स को अपने फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया था जिसके बाद 10 नवंबर को विंडो बंद कर दी गई थी. एग्जाम के एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पहले जारी किए जा सकते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
सिटी इंटिमेशन स्लिप अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें