CISR UGC NET 2022 June Registration: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET) जून 2022 सेशन के ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा (CSIR-UGC NET June 2022) में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CISR-UGC NET 2022 जून की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 10 अगस्त (रात 11:50 बजे) तक है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 12 अगस्त को खोली जाएगी. अगर किसी उम्मीदवार को अपने एप्लीकेशन में डिटेल्स ठीक करनी हैं तो उन्हें 16 अगस्त तक का मौका दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को एप्लीकेशन करेक्शन का मौका नहीं दिया जाएगा.
NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 'जॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट एग्जाम जून -2022 के लिए अप्लाई करने से पहले, उम्मीदवारों को सूचना बुलेटिन में बताई गई पात्रता मानदंड को पढ़ने की सलाह दी जाती है. परीक्षा शुल्क का भुगतान भी केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.'
CSIR NET कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा, इसमें 6 पेपरों- केमिकल साइंस, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान; जीवन विज्ञान; गणितीय विज्ञान और फिजिकल साइंस के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में सिलेबस कोड, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, क्वेश्चन पेपर का पैटर्न, फीस आदि की डिटेल्स दी गई है. एनटीए ने फिलहाल एग्जाम शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
जानें कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Registration for Joint CSIR UGC NET June 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: संबंधित डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
स्टेप 7: एप्लीकेशन फीस जमा करें.
स्टेप 8: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये, ओबीसी (एनएलसी) के लिए 500 रुपये और एसएससी, एसटी व थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क है. वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
NTA CISR UGC NET 2022 June Notification link