NAT 2021 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट NAT 2021 के आयोजन की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य छात्रों को जानकारियों के साथ साथ स्किल हासिल करने में मदद करना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू हुई थी और आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है. इच्छुक उम्मीदवार nat.nta.ac.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है. 13 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के स्टूडेंट्स आवेदन करने के पात्र हैं. परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयु-समूह के अनुसार आयोजित की जाएगी. 13-15 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को स्तर 1 में और 16-18 वर्ष के छात्रों को स्तर 2 में रखा गया है. दोनों आयुवर्ग के लिए परीक्षा 23 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.
इसी प्रकार 19-21 वर्ष आयु वर्ग (स्तर 3) और 22-25 वर्ष (स्तर 4) के लिए परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे और शाम 4 से शाम 6 बजे तक. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा का समय चुन सकते हैं. परीक्षा में छात्रों के एकेडमिक स्तर के ही सवाल पूछे जाएंगे.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें