scorecardresearch
 

NEET UG Admit Card 2022: neet.nta.nic.in पर नीट यूजी एडमिट कार्ड आज! ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

NEET UG Admit Card 2022 @neet.nta.nic.in: जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने एप्‍लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
NEET UG Admit Card 2022:
NEET UG Admit Card 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 जुलाई को होनी है नीट परीक्षा
  • एडमिट कार्ड के साथ ही होगी एंट्री

NEET UG Admit Card 2022 @neet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 11 जुलाई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. NEET UG 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने एप्‍लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट की होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने वैध एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट साथ लेकर उपस्थित होना होगा. एडमिट कार्ड के बगैर एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

NEET UG 2022 Admit Card: कैसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'नीट यूजी एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपना ए‍प्‍लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

NEET UG 2022 परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के प्रश्न होंगे. भारतीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले MBBS और BDS कोर्सेज़ में उम्मीदवारों को एडमिशन प्रदान करने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड पर ही चेक कर सकेंगे.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement