scorecardresearch
 

UGC NET Admit Card 2021: परीक्षा स्‍थगित करने की उठ रही मांग, 02 मई से शुरू होना है एग्‍जाम

UGC NET 2021 Admit Card: जिन छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, उनका एग्‍जाम कार्ड ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाना है. यदि परीक्षा समय पर होती है, तो एडमिट कार्ड इसी सप्‍ताह जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement
X
NTA UGC NET 2021 Admit Card:
NTA UGC NET 2021 Admit Card:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 02 मई से शुरू होने वाली है
  • अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं

UGC NET 2021 Admit Card: NEET PG और JEE Main April 2021 परीक्षाओं के स्थगित होने के बाद अब छात्रों द्वारा UGC NET 2021 परीक्षा स्‍थगित करने की भी मांग तेज हो रही है. देश में Covid-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अन्‍य परीक्षाएं भी स्‍थगित की जा चुकी हैं और अब छात्र सोशल मीडिया पर NTA से परीक्षा स्‍थगित करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

UGC NET 2021 परीक्षा 02 मई से शुरू होने वाली है. अभी तक छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, उनका एग्‍जाम कार्ड ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाना है. यदि परीक्षा समय पर होती है, तो एडमिट कार्ड इसी सप्‍ताह जारी कर दिए जाएंगे.

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन कर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. यदि कोई उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ होता है, तो वह सुबह 09.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच NTA की हेल्प लाइन पर संपर्क कर सकता है अथवा ugcnet@nta.ac.in पर NTA को लिख सकता है.

Advertisement
Advertisement