UGC NET Exam 2021 Revised Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन के लिए UGC NET 2021 एग्जाम के लिए संशोधित एग्जाम डेट्स जारी की हैं. नई एग्जाम डेट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी नोटिस में जारी की गई हैं. पहले दिसंबर 2020 और जुलाई 2021 के लिए UGC NET Exam 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया जाना था, जिसे अब 06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर और 17 से 19 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NTA से छात्रों ने शिकायत की थी कि 10 अक्टूबर की एग्जाम डेट कुछ प्रमुख परीक्षाओं के साथ क्लैश हो रही है. ऐसे में उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें होने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए, UGC NET December 2020 और UGC NET June 2021 सेशन की एग्जाम डेट्स में बदलाव किया गया है.
डिटेल्स एग्जाम शेड्यूल वेबसाइट पर बाद में जारी किया जाएगा. तय समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि UGC NET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त को शुरू हुए हैं 05 सितंबर को समाप्त होने हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन रविवार तक दर्ज कर सकते हैं. सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर मौजूद हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें