scorecardresearch
 

UGC NET 2022 Registration: यूजीसी नेट जून परीक्षा के रजिस्‍ट्रेशन जल्‍द, यहां देखें टेंटेटिव डेट्स

UGC NET 2022 Registration: दिसंबर 2021 की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी है इसलिए अब, NTA दिसंबर 2021 और जून 2022 सेशन के लिए एक संयुक्त UGC NET 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा जून 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है.

Advertisement
X
UGC NET 2022 Registration:
UGC NET 2022 Registration:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्‍द शुरू होंगे रजिस्‍ट्रेशन
  • जून में हो सकती है परीक्षा

UGC NET 2022 Registration: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट UGC NET 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है. UGC के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि UGC NET एप्लिकेशन फॉर्म जल्द ही जारी किए जाएंगे. इसके लिए आधिकारिक नोटिस ऑफ‍िशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जारी किया जाएगा.

Advertisement

UGC NET 2022 परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्‍मीदवारों को बता दें कि परीक्षा एक संयुक्त सत्र में आयोजित की जाएगी. इससे पहले त‍क परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती रही है मगर COVID और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण एग्‍जाम साइकिल बाधित हो गया हे.

दिसंबर 2021 की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी है इसलिए अब, NTA दिसंबर 2021 और जून 2022 सेशन के लिए एक संयुक्त UGC NET 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा जून 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है. UGC NET 2022 नोटिफिकेशन इसी महीने जारी होने की संभावना है. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

बता दें कि UGC NET एक क्‍वालिफाइंग नेचर का एग्‍जाम है. एग्‍जाम अब ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित किया जाता है जिसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप पाने के पात्र होते हैं. जानकारी के अनुसार, जून सेशन की परीक्षा महीने के दूसरे सप्‍ताह में आयोजित की जा सकती है. उम्‍मीदवार वेबसाइट पर अपडेट चेक कर सकेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement