UGC NET 2021 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. NTA ने नेट की परीक्षा का आयोजन 6-8 अक्टूबर और 17-18 अक्टूबर 2021 को कराने का फैसला लिया है. उम्मीद की जा रही है कि एनटीए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. आइए जानते हैंं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका.
How to Download Admir Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा.
> फिर होमपेज पर दिए गए डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर यूजीसी नेट 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा.
> एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें.
> अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
बता दें कि इस साल UGC NET एग्जाम, दिसंबर 2020 और जून 2021 दोनों सेशन के लिए आयोजित किया जाएगा. परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा CBT मोड में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, इस वर्ष NET 2021 दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी. इससे पहले यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा 2 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था. बाद में एनटीए दोनों सत्र की परीक्षा एक साथ कराने का निर्णय लिया. वहीं छात्रों की चिंता को ध्यान में रखते हुए, NTA ने दो स्लॉट में UGC NET का आयोजन करने का फैसला लिया है.