NTPC Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन (NTPC Executive Recruitment 2022 Notification) जारी किया है. यहां अलग-अलग विभागों में एग्जीक्यूटिव के कुल 15 पद खाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 मई 2022 तक चलेगी. इस पोस्ट पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 1 लाख रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
NTPC Vacancy 2022 Details: यहां देखें खाली पदों का विवरण
एनटीपीसी, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (सीपीएसयू) है, जो बिजली उत्पादन और संबद्ध गतिविधियों में लगा हुआ है. एनटीपीसी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 15 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें सोलर पीवी एग्जीक्यूटिव - 05 पद, डाटा एनालिस्ट - 01 पद और भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास विभाग में 09 पद शामिल हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई या बीटेक या एमटेक या एमसीए या संबंधित फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएट हों. इसके अलावा पदानुसार 02 वर्ष से 05 वर्ष तक का कार्य अनुभव होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो सोलर पीवी एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष, डाटा एनालिस्ट एग्जीक्यूटिव - 35 वर्ष और एलए या आर एंड आर एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अनुभव से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
हर महीने इतना मिलेगा वेतन (Pay Scale)
सोलर पीवी एग्जीक्यूटिव - 1,00,000 रुपये
डाटा एनालिस्ट एग्जीक्यूटिव - 1,00,000 रुपये
एलए या आर एंड आर एग्जीक्यूटिव - 90,000 रुपये
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्यूएस या ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुक्ल का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है. ध्यान रहे एक बार फीस जमा होने के बाद वापस नहीं की जाएगी.
एनटीपीसी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक