NTPC Recruitment 2022: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड ने विभिन्न कोयला खनन परियोजनाओं के लिए माइनिंग ओवरमैन में 74 रिक्तियों और माइनिंग सिरदार पदों में 103 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 177 भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां दर्ज हैं. एनटीपीसी 3 साल के लिए निश्चित अवधि के आधार पर भर्ती अभियान आयोजित करेगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2022 है.
NTPC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'करियर' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: 'कोयला खनन मुख्यालय के माध्यम से कोयला खनन परियोजनाओं के लिए निश्चित अवधि के आधार पर खनन ओवरमैन और खनन सरदार की भर्ती' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आवेदन के लिंक पर जाएं और पद का चयन करें.
स्टेप 5: अपनी जरूरी डिटेल्स भरें और फॉर्म जमा करें.
स्टेप 6: आवेदन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
माइनिंग ओवरमैन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को DGMS द्वारा जारी CMR के तहत योग्यता के एक ओवरमैन प्रमाण पत्र के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है. माइनिंग सिरदार के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को FGMS द्वारा जारी योग्यता के प्रमाण पत्र और सेंट जॉन्स एम्बुलेंस एसोसिएशन द्वारा जारी प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
माइनिंग ओवरमैन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये प्रति माह और माइनिंग सिरदार पदों के लिए 40,000 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें