आयरलैंड की जानी मानी NUI Galway यूनिवर्सिटी ने इंडियन स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है. यह स्कॉलरशिप इस यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित किए जा रहे सभी तरह के एकेडमिक प्रोग्राम के लिए दी जाएगी.
स्कॉलरशिप की राशि
इस स्कीम के तहत 13,750 यूरो (लगभग 10 लाख रुपये) की स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह उन भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अच्छा मौका है जो NUI Galway यूनिवर्सिटी से मास्टर्स करना चाहते हैं.
योग्यता:
स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स का चुनाव मेरिट के आधार पर किया जाएगा. आवेदकों को एमएस वर्ड में 2000 शब्दों में एक पर्सनल स्टेटमेंट जमा करना होगा. इसमें उन्हें अपनी रुचि के बारे में बताना होगा कि वे किस विषय में पढ़ाई करना चाहते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख:
इस स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nuigalway.ie पर उपलब्ध है. उम्मीदवार 25 मार्च 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.