छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों के तेंदू पत्ता वर्करों के बच्चों की मदद के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम को बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए कोर्ट नर्सिंग कोर्स को स्कॉलरशिप प्रोग्राम में शामिल किया है.
अब बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित इलाके के तेंदू पत्ता वर्करों के बच्चों को चार साल के बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसकी घोषणा राज्य की फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के माइनर फोरेस्ट प्रोड्यूस कोऑपरेटिव फेडरेशन ने की है. इस स्कॉलरशिप के तहत चयन किए गए स्टूडेंट्स को 25000 की नगद राशि दी जाएगी.
हर सोसाएटी में से एक स्टूडेंट का चयन किया जाएगा और पहले साल में उसे स्कॉलरशिप के तहत 10,000 और 5000 रुपये दिए जाएंगे. अगर सोसाएटी को एक से ज्यादा एप्लीकेशन मिली तो ऐसी स्थिति में 12वीं क्लास के स्कोर के आधार पर चयन किया जाएगा.