scorecardresearch
 

Odisha OPSC Civil Service Exam 2020: एप्ल्किेशन का प्रोसेस शुरू, देखें पूरा नोटिफिकेशन 

Odisha OPSC Civil Service Exam 2020: इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स परीक्षा और इंटरव्‍यू राउंड क्लियर करना होगा. ग्रुप A पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को लगभग 56,100 रुपये का वेतन मिलेगा, जबकि ग्रुप B के पदों के लिए 44,900 रुपये का वेतन मिलेगा.

Advertisement
X
OPSC CSE 2020 Application
OPSC CSE 2020 Application
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन एप्ल्किेशन की लास्‍ट डेट 18 फरवरी है
  • प्रीलिम्‍स परीक्षा 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी

Odisha OPSC Civil Service Exam 2020: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्‍य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्ल्किेशन की लास्‍ट डेट 18 फरवरी है. राज्य सरकार इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप A और B सर्विसेज़ में कुल 392 रिक्तियां भरेगी.

Advertisement

इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स परीक्षा और इंटरव्‍यू राउंड क्लियर करना होगा. ग्रुप A पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को लगभग 56,100 रुपये का वेतन मिलेगा, जबकि ग्रुप B के पदों के लिए 44,900 रुपये का वेतन मिलेगा. प्रीलिम्‍स परीक्षा 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV

OPSC Civil Service Exam 2020: जारी पदों का विवरण
ओडिशा प्रशासनिक सेवा, ग्रेड ए (जूनियर शाखा): 137 पद
ओडिशा राजस्व सेवा, ग्रुप बी: 74 पद
ओडिशा कराधान और लेखा सेवा, ग्रुप-बी: 63 पद
ओडिशा पुलिस सेवा, ग्रेड ए (जूनियर शाखा): 06 पद
ओडिशा फाइनेंस सर्विस, ग्रेड ए (जूनियर ब्रांच): 104 पद
कुल पद: 392 पद

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्‍मीदवार को ओडिया में पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए. आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. उम्‍मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. SC, ST, PWd कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी को बंद हो जाएगी.

Advertisement

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement