OTET 2021 Admit Card @bseodisha.nic.in: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSE) ओडिशा ने ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (OTET) 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 09 अप्रैल को आयोजित की जानी है. राज्य द्वारा ओडिशा के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है.
OTET Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, इसे क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
एडमिट कार्ड के बगैर किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. हॉल टिकट में सभी अनिवार्य विवरण जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा की अवधि, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र जैसी जानकारी चेक कर लें. यदि इन डिटेल्स में कोई गड़बड़ी है तो विभाग के अधिकारी से संपर्क करें. पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें