Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के तहत ग्रेड III के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया जारी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 10वीं पास उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
कब है आवेदन की आखिरी तारीख
> ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 24 अगस्त 2021
> ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2021
थर्ड ग्रेड के तहत निकली इस वैकेंसी के तहत नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 26600 रुपये प्रति माह से लेकर 90000 रुपये प्रति माह तक मिलेगा.
पदों का विवरण
> इलेक्ट्रिशियन- 38 पद
> फिटर- 144 पद
> मैकेनिक मोटर वाहन- 42 पद
> मशीनिस्ट- 13 पद
> मैकेनिक डीजल- 97 पद
> इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 40 पद
> बॉयलर अटेंडेंट- 08 पद
> टर्नर- 04 पद
> ड्राफ्ट्समैन सिविल- 08 पद
> इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 81 पद
> 10+2 (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित)- 44 पद
> सर्वेयर- 05 पद
> वेल्डर- 06 पद
> आईटी और ईएसएम/ICTSM/IT- 05 पद
> कुल पद- 535
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही संबंधित ग्रेड में आईटीआई किया होना भी जरूरी है. इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 30 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
> सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 200 रुपये
> SC/ST/EWS/PWD/Ex-S वर्ग के लिए- कोई शुल्क नहीं
चयन प्रक्रिया
ऑयल इंडिया द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत उम्मदीवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) से होगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें