बिहार में खाली पड़े गैजेटेड और नॉन गैजेटेड पदों पर बहाली के लिए अब एक साथ ही लिखित परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को पद मिलेंगे.
वहीं, डॉक्टर, इंजीनियर और कृषि सेवा में साक्षात्कार के आधार पर भर्तियां करने पर भी विचार किया जाएगा. मंगलवार को सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गैजेटेड और नॉन गैजेटेड पदों पर नियुक्ति के लिए एक ही लिखित परीक्षा के आयोजन पर आयोग को विचार करना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और बिहार राज्य कर्मचारी आयोग (BSSC) कर्मचारियों की नियुक्ति में तेजी लाए. सरकार आयोग को पूरी मदद करेगी. यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों की कमी पर उन्होंने कहा कि राज्य के यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों की काफी कमी है और इसमें तय समय सीमा में पदों पर भर्तियां होनी चाहिए.