scorecardresearch
 

ONGC Recruitment 2021: ओएनजीसी में 313 पदों पर भर्ती, GATE स्‍कोरकार्ड से होगा चयन

ONGC Recruitment: ONGC ने स्नातक उम्मीदवारों के लिए 313 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार गेट-2020 स्कोर के आधार पर इंजीनियरिंग और जियो सांइस विषयों में पदों के लिए ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
X
ONGC Recruitment 2021
ONGC Recruitment 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ONGC ने निकाली 313 पदों पर रिक्तियां
  • स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

ONGC Recruitment 2021: ऑयल एण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ग्रैजुएट उम्मीदवारों के लिए 313 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की प्रकिया की शुरुआत 22 सितंबर से हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार गेट-2020 स्कोर के आधार पर इंजीनियरिंग और जियो सांइस विषयों में पदों के लिए ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

ONGC Recruitmen 2021 Vacancy details: पदों की संख्या

AEE (सीमेंटिंग): 7 पद

AEE (सिविल): 18 पद

AEE (ड्रिलिंग): 28 पद

AEE (इलेक्ट्रिकल): 39 पद

AEE (इलेक्ट्रॉनिक्स): 5 पद

AEE (इंस्ट्रुमेंटेशन): 32 पद

AEE (मैकेनिकल): 31 पद

AEE (उत्पादन) रसायन: 16 पद

AEE (उत्पादन) पेट्रोलियम: 12 पद

AEE (जलाशय): 7 पद

केमिस्ट: 15 पद

जिओलॉजिट: 19 पद

जियोफिजिस्ट (सतह): 24 पद

जियोफिजिक्स (वेल्स): 12 पद

सामग्री प्रबंधन अधिकारी: 12 पद

प्रोग्रामिंग ऑफिसर: 5 पद

परिवहन अधिकारी: 7 पद

AEE(औद्योगिक इंजीनियरिंग): 3 पद

ONGC Recruitment 2021 Eligibility: न्यूनतम योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास दिए गए विषयों में 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है.

ONGC Recruitment 2021 Important Dates: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 12 अक्टूबर

ONGC Recruitment 2021 Age Limit: आयु सीमा

इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. AEE (ड्रिलिंग और सीमेंटिंग) के पद के लिए आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है. वहीं रिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट है, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Advertisement

ONGC Recruitment 2021 : आवेदन कैसे करें

स्‍टेप 1: ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाएं.
स्‍टेप 2: करियर टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: नए आवेदन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 5: गेट 2020 पंजीकरण संख्या और मेल आईडी दर्ज कर आगे की प्रकिया पूरी करें.

ONGC Recruitment 2021 Selection Process: चयन प्रकिया

उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, गेट 2020 में प्रदर्शन और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा जो GATE 2020 के आधार पर शॉर्टलिस्ट होंगे.

ONGC Recruitment 2021 Application Fee

इन पदों के लिए आवेदकों को ONGC के वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फी के तौर पर 300 रुपये जमा करना होगा. रिजर्वड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

अधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement