ऑनलाइन नियुक्ति में अक्टूबर के दौरान विनिर्माण क्षेत्र की मदद से 60 फीसदी की तेजी दर्ज हुई लेकिन अगर सरकार ने परियोजनाओं को मंजूरी देने की रफ्तार तेज नहीं की तो नियुक्ति प्रक्रिया में आई यह मजबूती अल्पकालिक हो सकती है.
मॉन्स्टर डॉट कॉम रोजगार सूचकांक के मुताबिक देश की ऑनलाइन रोजगार मांग इस साल अक्टूबर में 86 अंक या 60 फीसदी से बढ़कर 230 रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 144 थी.
मॉन्स्टर डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक संजय मोदी ने कहा कि सर्वेक्षण का निष्कर्ष सरकार की ओर से अधिक से अधिक रोजगार सृजन के मौके विकसित करने की कोशिश के अनुकूल है.
इनपुट: भाषा