देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस 10 और 11 मई को कैम्पस ड्राइव के तहत इंदौर में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. इस परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को उसी दिन परिणाम और इंटरव्यू का स्थान बता दिया जाएगा.
इंफोसिस का यह कैंपस ड्राइव प्रदेश के तीन शहरों में तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है. पहले चरण में भोपाल में इन्फोसिस ने यह परीक्षा आयोजित की. दूसरे चरण की परीक्षा आगामी आठ व नौ मई को जबलपुर में तथा 10 और 11 मई को इंदौर ड्राइव आयोजित की जा रही है.
इंफोसिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में होने वाली परीक्षा में इंदौर के साथ ही बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, देवास, गुना, खंडवा, खरगौन, मंडलेश्वर, मंदसौर, रतलाम व उज्जैन स्थित इंजीनियरिंग कलेजों के छात्र शामिल होंगे.
कम्पनी ने इस आयोजन में शामिल होने वाले छात्रों के लिए नियम तय किए हैं, जिसके तहत 10वीं और 12 वीं में कम से कम 65 प्रतिशत अंक तथा बीई, बीटेक, एमई, एमटेक व एमसीए में 75 प्रतिशत अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की हो.