संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से संबंधित विवाद बुधवार को एक बार फिर राज्यसभा में उठा. विपक्षी दलों के सदस्यों ने जानना चाहा कि सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए क्या कर रही है. राज्यसभा में यह मुद्दा जेडीयू के नेता शरद यादव ने उठाया. उन्होंने पूछा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए क्या कर रही है? यह सिर्फ हिन्दी क्षेत्र के छात्रों से जुड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय भाषाओं के छात्रों से भी जुड़ा है.’
इस बीच केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेगी.
उन्होंने कहा, ‘हम मुद्दे का समाधान करेंगे और अभ्यर्थियों के हित में फैसला लेंगे. जैसे ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा, हम सदन को सूचित करेंगे.’
गौरतलब है कि यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी सीसैट प्रश्न-पत्र को भेदभावपूर्ण करार देते हुए इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक सप्ताह के भीतर इस मुद्दे का समाधान करने का आश्वासन दिया है.