पेमेंट टेक्नोलाजी कंपनी ओपस कंसल्टिंग भारत में अगले तीन साल में 1,500 नई भर्तियां करने वाली है, जिससे भारत में इसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,500 हो जाएगी.
कंपनी का इरादा डिजिटल पेमेंट, एनालिटिक्स और अनुपालन पर खास ध्यान देना है. इसके अलावा कंपनी अमेरिका में भी 200 लोगों की नियुक्ति करेगी. ओपस अपना मुख्यालय हाल ही में पुणे से शिकागो, अमेरिका लेकर गई है.
फिलहाल उसके कर्मचारियों की संख्या 800 है. इनमें से 650 लोग भारत में चेन्नई, पुणे में हैं और बाकि के कर्मचारी अमेरिका में काम करते हैं.
ओपस कंसल्टिंग साल्यूशंस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद रामकृष्णन ने कहा कि भारत हमारे परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यहां हम अपनी टीम का विस्तार कर रहे हैं. 2018 तक हमारे कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,500 हो जाएगी.
-इनपुट भाषा