scorecardresearch
 

बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल खत्म

बिहार में नियोजित शिक्षकों ने सरकार के लिखित आश्वासन के बाद लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितालीन हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
Bihar School teacher
Bihar School teacher

बिहार में नियोजित शिक्षकों ने सरकार के लिखित आश्वासन के बाद लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितालीन हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर दी है.

Advertisement

वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर करीब ढाई लाख नियोजित शिक्षक करीब एक महीने से हड़ताल पर थे. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नियोजित शिक्षक संघ के नेताओं और राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही के बीच लंबी बातचीत हुई, जिसके बाद मंत्री के लिखित आश्वासन के बाद शिक्षक संघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी.

मंत्री ने शिक्षक संघ को हड़ताल की अवधि का मानदेय नहीं काटने और हड़ताली शिक्षकों पर किसी तरह की अनुशासनात्मक कारवाई नहीं करने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण अवधि का मानदेय भी नहीं काटने का आश्वासन दिया है.

आपको बता दें कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पिछले 35 दिनों से चल रही थी. इस हड़ताल के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक भी हड़ताल पर थे.

Advertisement

शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण एग्जाम्स के रिजल्ट के प्रकाशन में देरी की आशंका व्यक्त की जा रही थी.
- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement