दिल्ली में लगे रोजगार मेले में 30 कंपनियों ने 2100 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है. यह जानकारी रोजगार मंत्री गोपाल राय ने दी है.
उन्होंने कहा कि आठ दिन के रोजगार मेले में 30 कंपनियों ने 306 अशक्तों सहित 2100 से अधिक लोगों को नौकरी के लिए चुना है. राय ने मेले में नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवारों को नौकरी के ऑफर लेटर भी बांटे.
शाह आडिटोरियम में चयनित उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि सरकार ने इस तरह का रोजगार मेला आयोजित करके नया प्रयोग किया जो बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मुहैया कराएगा.
मंत्री ने कहा कि अलग-अलग कंपनियों ने करीब 306 अशक्तों सहित कुल 2108 लोगों को चुना गया है. उन्होंने कहा कि यह केवल रोजगार मेला नहीं बल्कि ‘‘विश्वास मेला’’ है जो जनता, कंपनियों और सरकार के बीच भरोसा बढ़ाएगा.
इनपुट: भाषा से
लोगों को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि यह हमारी पहली कोशिश है और एक साल बाद हम रोजगार मेले में चुने गए उम्मीदवारों से प्रतिक्रिया लेने के लिए मेल मिलाप कार्यक्रम आयोजित करेंगे.