scorecardresearch
 

सांसदों की सैलरी डबल करने और पूर्व सांसदों की पेंशन में 75 फीसदी बढ़ोत्तरी की सिफारिश

संसद की एक समिति ने सांसदों की सैलरी दोगुनी करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही पूर्व सांसदों के पेंशन में 75 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश है.

Advertisement
X
संसद (फाइल फोटो)
संसद (फाइल फोटो)

संसद की एक समिति ने सांसदों की सैलरी दोगुनी करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही पूर्व सांसदों के पेंशन में 75 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश है.

Advertisement

संसद की इस संयुक्त समिति ने अपना प्रस्ताव सरकार के सामने पेश कर दिया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों की तरह सांसदों की सैलरी में समय-समय पर इजाफे के लिए ऑटोमेटिक पे रिवीजन मैकेनिज्म बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. मौजूदा समय में सांसदों की सैलरी 50 हजार रुपये प्रति माह है.

सूत्रों का कहना है कि पैनल ने तकरीबन 60 सिफारिशें की है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि कमिटी ने पाया कि सांसदों की सैलरी रिवीजन आखिरी बार 2010 में हुई थी और उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह डीए भी नहीं मिलता है.

पैनल ने अपनी सिफारिश में 2,000 रुपये के डेली एलाउंस में उचित बढ़ोतरी की बात की है. ये अलाउंस सांसदों को संसद सत्र के दौरान सदन में उपस्थिति पर मिलता है. बीजेपी के एक सांसद ने कहा, 'सैलरी में इजाफा तो होना ही चाहिए. आगुंतकों को चाय पिलाने का हमारा खर्चा ही हर रोज का हजार रुपये का है.'

Advertisement
Advertisement