scorecardresearch
 

छोटी नौकरियों के लिए नहीं देना होगा इंटरव्‍यू: पीएम मोदी

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटी नौकरियों के लिए इंटरव्‍यू खत्म करने की घोषणा की है.

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटी नौकरियों के लिए इंटरव्‍यू खत्म करने की घोषणा की है. केंद्र सरकार के ग्रुप बी, सी और डी की नौकरियों में यह अनिवार्यता खत्म की गई है. यह 1 जनवरी 2016 से लागू होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मौजूदा भर्ती प्रक्रियाओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा. मोदी ने कहा, ‘मैंने 15 अगस्त को लाल किले से यह कहा था कि कुछ जगहें हैं जहां भ्रष्टाचार घर कर गया है. गरीब व्यक्ति जब छोटी छोटी नौकरी के लिए जाता है तब किसी की सिफारिश के लिए पता नहीं उसे क्या क्या कष्ट झेलने पड़ते हैं और दलालों की टोली किस तरह से उनसे रुपये हड़प लेती है. नौकरी मिले तो भी रुपये जाते हैं, नौकरी न मिले तो भी रुपये जाते हैं.

सारी खबरें हम सुनते थे और उसी में से मेरे मन में एक विचार आया था कि छोटी-छोटी नौकरियों के लिए साक्षात्कार की क्या जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि मैंने तो कभी सुना नहीं है कि दुनिया में कोई ऐसा मनोवैज्ञानिक है जो एक मिनट, दो मिनट के साक्षात्कार में किसी व्यक्ति को पूरी तरह जांच लेता है. इसी विचार से मैंने घोषणा की थी कि क्यों न हम ये छोटी नौकरियों में साक्षात्कार की परम्परा खत्म करें.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 13वीं बार देश की जनता से रेडियो पर 'मन की बात' की.

Advertisement
Advertisement