scorecardresearch
 

एग्‍जाम में सफलता दिलाएंगे पीएम मोदी के 10 टिप्‍स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को शुभकामनाएं देने के साथ एग्‍जाम में अच्‍छे नंबरों से पास होने के टिप्‍स भी दिए:

Advertisement
X
pm modi
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को शुभकामनाएं देने के साथ एग्‍जाम में अच्‍छे नंबरों से पास होने के टिप्‍स भी दिए:

Advertisement

(1) एग्‍जाम टाइम में डरने, घबराने की जगह उसे त्‍यौहार की तरह मनाएं.

(2) असली सफलता दूसरों की मदद करने में है.

(3) सकारात्‍मक सोचें, हमेशा कॉम्‍पटीशन दूसरों से करने के बजाय खुद के साथ करें.

(4)‘वरियर’ यानी चिंतामग्न होने की बजाय ‘वॉरियर’ यानी योद्धा बनना चाहिए.

(5) परीक्षा एक अवसर है चुनौती नहीं, इस फर्क को समझें.

(6) जीवन परीक्षा से ज्‍यादा अमूल्‍य है, इसलिए कभी परीक्षा के बोझ के नीचे नहीं दबें, बेकार की चिंता नहीं करें.

(7) आपके भीतर जो प्रकाश है उसे पहचानिए. महात्मा बुद्ध कहा करते थे ‘अत्यादीपो भव:’..यानी आप अपने मार्गदर्शक बनें.

(8) वर्तमान में जीना सीखें, अतीत और भविष्‍य की चिंता छोड़ें.

(9) परीक्षा के दौरान जो सवाल आसान लगे, सबसे पहले उसे करें.

(10) रिजल्‍ट अच्‍छा लाने की कोशिश करें, लेकिन इसकी चिंता दिमाग में न पालें.

Live TV

Advertisement
Advertisement