scorecardresearch
 

Police Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती, 72 हजार तक होगी सैलरी

Constable Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: कैंडिडेट्स को प्रीलिम्‍स लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्‍ट तथा मेन्‍स परीक्षा क्लियर करनी होगी. अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवार 72,850/- रुपये तक का मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे. आवेदन की प्रक्रिया 02 मई से शुरू हो गई गई जिसके लिए आवेदन की लास्‍ट डेट 20 मई 2022 है.

Advertisement
X
Constable Recruitment 2022:
Constable Recruitment 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आवेदन करने की लास्‍ट डेट 20 मई है
  • 15 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Police Constable Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. तेलंगाना पुलिस विभाग में कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 15,644 रिक्तियां भरी जानी हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 02 मई से शुरू हो गई गई जिसके लिए आवेदन की लास्‍ट डेट 20 मई 2022 है.

Advertisement

Constable Recruitment 2022: कौन कर सकता है अप्‍लाई
आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल/कॉलेज से 12वीं पास होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 5 वर्ष की छूट भी दी जाएगी. निर्धारित योग्‍यताओं की अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. 

Police Recruitment 2022: जारी पदों का विवरण
कांस्‍टेबल (सिविल) - 4965 पद
कांस्‍टेबल (AR) - 4423 पद
कांस्‍टेबल (SAR CPL) - 100 पद
कांस्‍टेबल (TSSP Men) - 5010 पद
कांस्‍टेबल स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन फोर्स - 390 पद
फायरमैन - 610 पद
वार्डर (पुरुष) - 136 पद
वार्डर (महिला) - 10 पद
कुल - 15,644 पद

Constable Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन 3 राउंड की भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स को प्रीलिम्‍स लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्‍ट तथा मेन्‍स परीक्षा क्लियर करनी होगी. अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवार 72,850/- रुपये तक का मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे. तेलंगाना राज्‍य के स्‍थानीय निवासी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्‍मीदवारों लिए एप्लिकेशन फीस 500/- रुपये है जबकि अन्‍य सभी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 1000/- रुपये है. उम्‍मीदवार आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement