Police Constable Recruitment 2021: असम पुलिस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर कांस्टेबल भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 2450 है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2022 है.
असम पुलिस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 2450 है. कुल पदों में से 2220 पद पुरुष कैंडिडेट के लिए, 180 पद महिला कैंडिडेट के लिए आरक्षित है और कांस्टेबल (AB) नर्सिंग के 50 पद रिक्त हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
कांस्टेबल के पद पर चयनित कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त संस्थान से HSLC या समकक्ष पास होना चाहिए. कांस्टेबल नर्सिंग के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग डिप्लोमा होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारतीय नागरिक और असम का नागरिक होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार का नाम असम के लोकल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्ड होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कांस्टेबल के पदों पर 13 दिसंबर, 2021 से 12 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें