scorecardresearch
 

Police Recruitment 2021: इस राज्य में सिपाही के 1521 और 197 दरोगा के पदों पर होगी भर्ती, CM ने दी जानकारी

Police Recruitment 2021: उन्होंने ट्वीट कर के घोषणा की कि प्रदेश में सिपाही के 1521 पद और दरोगा के 197 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती का विज्ञापन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा जारी किया जाएगा. इसके लिए आयोग को आदेश जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
police recruitment uk  उत्तराखंड पुलिस (फाइल फोटो)
police recruitment uk उत्तराखंड पुलिस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिपाही के 1521 पदों पर होनी है भर्ती
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जारी करेगा नोटिफिकेशन

Police Recruitment 2021: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोल दिए हैं.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट कर के घोषणा की कि प्रदेश में सिपाही के 1521 पद और दरोगा के 197 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती का विज्ञापन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा जारी किया जाएगा. इसके लिए आयोग को आदेश जारी किया जाएगा.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''युवाओं को अधिकतम रोजगार के अवसर मुहैया कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इसी क्रम में अन्य विभागों की तरह पुलिस विभाग के रिक्त पदों पर भी भर्ती शुरू करने का आदेश जारी किया है. सशक्त युवा ही समृद्ध प्रदेश का आधार होते हैं.''

इसके साथ ही 18 दिसंबर को उन्होंने खटीमा में एकलव्य आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी किया. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि आज खटीमा में ‘एकलव्य आवासीय विद्यालय’ का लोकार्पण किया. अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था. मेरा सपना था कि थारू जैसे जनजाति समुदाय के बच्चों के लिए खटीमा में एक बेहतरीन स्कूल हो, जो आज पूरा हुआ.

Advertisement
Advertisement