scorecardresearch
 

मेहनत लाई रंग, IIT-IIM या NIT से नहीं, ये पढ़ाई करके पाया 1.25 करोड़ का पैकेज!

विश्व भर की बड़ी कंपनियां हर वर्ष बड़े कॉलेजों में जाकर अच्छे बड़े पैकेज में बच्चो का प्लेसमेंट करती है. इन छात्रों को लाखों-करोड़ो रुपये ऑफर किए जाते हैंं. इसके लिए मशहूर बड़े कॉलेज IIT, IIM और NIT माने जाते हैंं लेकिन इस छात्र ने ऐसे किसी संस्थान से पढ़ाई नहीं की, फिर भी पाया एक करोड़ से बड़ा पैकेज.

Advertisement
X
प्रयागराज के छात्र ने पाया 1.25 करोड़ का पैकेज
प्रयागराज के छात्र ने पाया 1.25 करोड़ का पैकेज

कहा जाता है कि अगर कोई इंसान ठान ले तो क्या कुछ नही किया जा सकता. ऐसा ही हुआ है प्रयागराज के एक छात्र के साथ ,छात्र ने किसी बड़े शैक्षिक संस्थान से न पढ़ वो कर दिखाया जिसके सामने आईआईटी आईआईएम से पढ़े छात्र भी सोच पड़ जाएं. छात्र को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. 

Advertisement

उसने ये साबित करके दिखा दिया है कि किसी नामी कंपनी में एक अच्छा पैकेज पाने के लिए आपने IIT, IIM या NIT की डिग्री हासिल करना जरूरी नहीं है. अगर आप में जज्बा और काबि‍लियत है तो आप दूसरे अन्य कॉलेजों में भी पढ़ कर ये मुकाम पा सकते हैं. 

विश्व भर की बड़ी कंपनियां हर वर्ष बड़े कॉलेजों में जाकर अच्छे बड़े पैकेज में बच्चो का प्लेसमेंट करती है जिन्हें लाखो करोड़ों रुपये ऑफर किए जाते हैं, जिसके लिए मशहूर बड़े कॉलेज IIT, IIM और NIT माने जाते हैं. लेकिन, महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले छात्र अनुराग मकाडे ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नलॉजी (IIIT) प्रयागराज से बीटेक की पढ़ाई की और अपनी काबि‍लियत के दम पर उनका ऐमेज़ॉन कंपनी में बड़े पैकेज (1.25 Crore LPA) में प्लेसमेंट हुआ है.

Advertisement

अनुराग महाराष्ट्र के नासिक जिले से आते हैं. उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट पर अपने उपलब्धि शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने फ्रंट एंड इंजीनियर के तौर पर एमेजॉन ज्वाइन किया है. इसके अलावा आईआईआईटी इलाहाबाद के ही छात्र प्रथम प्रकाश गुप्ता ने गूगल से 1.4 करोड़ का पैकेज हासिल किया है.

 इसके अलावा IIIT में इस वर्ष कई छात्रो को अच्छे पैकेज में नौकरियां मिली है. इसमें 5 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. वहीं IIIT के एक और छात्र प्रकाश गुप्ता ने गूगल में 1.4 करोड़ का पैकेज पाया है. 

Advertisement
Advertisement