Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS PO 2017 के प्रीलिम्स एग्जाम के लिए कॉल लेटर / एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. IBPS PO 2017 के प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख 7, 8, 14 और 15 अक्टूबर तय की गई है. वहीं एग्जाम की तैयारी करने के लिए अब 15 दिन बाकी है.
IBPS PO 2017: प्रीलिम्स एग्जाम के लिए ऐसे करें तैयारी
- सबसे पहले ये प्लान तैयार करें कि पेपर में किस सेक्शन को आप पहले सॉल्व करेंगे और किस सेक्शन को लास्ट में. ये भी तय करें कि हर सेक्शन को आप कितना समय देंगे. इससे आपके पास बाद के लिए समय बच जाएगा.
IBPS PO 2017: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- IBPS की गणित परीक्षा में संख्याओं का बड़ा खेल रहता है. अगर आप किसी बैंक परीक्षा का सवाल देखें तो आप पाएंगे कि इसमें नेचुरल नंबर्स से जुड़े बहुत सवाल आते हैं. इसे बनाने के लिए आप नेचुरल नंबर्स के फॉर्मूले का सहारा ज्यादा से ज्यादा लें ताकि आप परीक्षा में ऐसे प्रश्नों को आसानी से बनाकर अपना समय बचा सकें. कई सवाल ऐसे होते हैं जिसमें मामूली जोड़, घटाव होता है जिसे थोड़ा घुमाकर दिया जाता है. अगर आप लगातार गणित के ऐसे सवालों का प्रैक्टिस करेंगे तो यह सवाल भी आसानी से बन जाएंगे.
अगले माह शुरू होगा सेल्फ ड्राइविंग कार चलाने और कार उड़ाने का कोर्स
-इस एग्जाम में गणित के बाद अंग्रेजी ऐसा पेपर हैं, जहां सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि बैंकिंग परीक्षाओं में ज्यादातर स्टूडेंट्स अंग्रेजी के कट ऑफ मार्क्स की वजह से नौकरी लेने से रह जाते हैं. अंग्रेजी के कट ऑफ मार्क्स काफी कम रहते हैं लेकिन इसमें पास करना कठिन हो जाता है. अंग्रेजी के कॉमन एरर में जेंडर, नंबर, आर्टिकल, प्रीपोजीशन के बेसिक एरर पूछे जाते हैं. अगर आप इन पर पकड़ बना लेते हैं तो यह सेक्शन आपके लिए आसान हो जाएगा. वहीं, कंप्रीहेन्शन के लिए अंग्रेजी भाषा पर पकड़ होनी जरूरी होती है.
-बैंकिंग की परीक्षा में अक्सर काफी टेढ़े-मेढ़े रीजनिंग प्रश्न पूछे जाते हैं. रीजनिंग प्रश्नों से संबंधित आपको कुछ नियम भी ध्यान में रखने होंगे. दिशा का ज्ञान और रिलेशन वाले सवालों में चार्ट बनाकर हल करें तो ज्यादा बेहतर होगा. वहीं, अंग्रेजी वर्णमाला वाले सवालों में अंग्रेजी वर्णमाला का नंबर क्रम पहले ही याद कर लें.
CBSE UGC NET 2017: इस तारीख तक कर सकते हैं फॉर्म में करेक्शन
-इस परीक्षा में कंप्यूटर नॉलेज के अलावा प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन से भी सवाल पूछे जाते हैं. आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं आपसे उसी सेक्शन से सवाल पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी के लिए आप अपने काम को बखूबी जान लें और उस पर थोड़ा रिसर्च करके परीक्षा देने जाएं.