AIIMS MBBS entrance exam 28 मई को यानी कल है. जाहिर है अब आपके पास एग्जाम की तैयारी करने के लिए बस एक दिन बाकी है. तो जानें एक दिन में कैसे करें क्विक रिवीजन.
स्मार्टली करें रिवाइज
अब एक पूरा चैप्टर पढ़ने का टाइम नहीं बचा है. इसलिए टाइम मैनेज करते हुए important topics रिवाइज करें.
DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन पेपर देखें
लास्ट ईयर के mock online पेपर चेक कर उनसे तैयारी करें.
माइंड मैप तैयार करें
कब, कैसे और क्या करना है इसका एक माइंड मैप तैयार करो. ऐसा करने से आपका टाइम बचेगा.
किसी भी एग्जाम में चाहिए 99% मार्क्स, तो ऐसे करें तैयारी
सभी सवालों के लिए रहें तैयार
अपने सिलेबस की किताबें पढ़ने के साथ आप NCERT को पढ़ना ना भूलें. आप नहीं जानते कि एग्जाम में सवाल कहां से आ रहा है.
इसलिए हर तरह के सवाल के लिए खुद को मेंटली तैयार रखें.
अक्षय का स्टूडेंट्स के लिए पावरफुल मैसेज, कहा जो भाए वो करो
General knowledge पर रखें पकड़
AIIMS पेपर पैर्टन में 20 जनरल नॉलेज के प्रश्न होते हैं, इसलिए पिछले 6 महीने करंट टॉपिक्स को पढ़कर जाएं.
और अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपकी GK पर अच्छी पकड़ नहीं है तो रट्टा ना मारें. ऐसा करना समय बर्बाद करने के बराबर है. बस ध्यान से करंट अफेयर्स को पढ़ लें.