इस साल अगर आप जॉब बदलकर दूसरी कंपनी में जाना चाहते हैं, तो आपकी सैलरी पिछले दो साल के मुकाबले ज्यादा बढ़ सकती है. उनकी सैलरी में करीब 25-27 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ई-कॉमर्स सेक्टर में अपनी जॉब बदलने वालों को 50 फीसदी ज्यादा सैलरी मिल सकती है. ग्लोबल रिक्रूटमेंट कंपनी केली सर्विस की स्टडी के मुताबिक, आईटी सेक्टर में 25 फीसदी सैलरी बढ़ने की संभावना है. पिछले साल आईटी सेक्टर में 20-22 फीसदी सैलरी हाइक देखने को मिली थी.
मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 22 फीसदी सैलरी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. फार्मा सेक्टर पिछले साल की तरह इस साल भी 25 फीसदी सैलरी हाइक मिल सकता है.
प्रोफेशनल्स की हायरिंग को लेकर सबसे ज्यादा हाई-टेक इंडस्ट्री आगे है. नई कंपनियां खुलने से जॉब के मौके, खासकर के ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी स्पेस में, बढ़े हैं. कंपनियां एनालिटिकल और क्रिटिकल पदों पर सबसे ज्यादा सैलरी बढ़ा रही है.