scorecardresearch
 

घर से काम करने में फायदा ज्यादा या नुकसान, जानें यहां...

ऑफिस में काम करने की तुलना में घर से काम करना धरती और पर्यावरण को ज्‍यादा नुकसान पहुंचा रहा है. जानिए कैसे...

Advertisement
X
Work from Home
Work from Home

ऑफिस में काम करने की बजाय घर से काम करना धरती और पर्यावरण को ज्‍यादा नुकसान पहुंचा रहा है. जानिए कैसे ?

Advertisement

घर से काम करने वालाें से जुड़े कुछ आंकड़े :
- 10 से 5 फीसदी लोग दुनिया में घर से काम करते हैं.
- इनमें से 32 फीसदी 35 साल से कम उम्र के प्रफेशनल्स हैं और घर से काम करते हैं.
- अमेरिका में 1.5 करोड़ प्रफेशनल लोग घर से काम करते हैं (कम से कम हफ्ते में एक बार)

तेल का खर्च:
औसतन 18cc पेट्रोल कार चलाने से साल भर में 4-5 टन कार्बन डाइऑक्‍साइड पैदा होती है. साल में एक हफ्ते में अगर दो से तीन दिन घर से काम किया जाए तो 37 फीसदी पेट्रोल और डीजल की बचत होती है. इस तरह एक अनुमान के मुताबिक, साल 2020 तक 26 करोड़ टन कार्बन उत्‍सर्जन रोका जा सकता है.

बिजली खर्च:
घर से काम करने पर होने वाला ऊर्जा खर्च 30 फीसदी होता है. एक घंटे AC चलने का नुकसान 5 से 6 किलोमीटर कार का चलाने के बराबर रहता है.

Advertisement

बड़ी बात:
ऑफिस जाना तभी पर्यावरण के लिए बेहतर होगा जब दूरी कम हो या इसके लिए पब्ल‍िक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया जाए.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement