PSC Recruitment 2022: सिक्किम लोक सेवा आयोग (SPSC) ने राज्य स्वास्थ्य सेवा, सिक्किम सरकार में स्पेशलिस्ट (सीनियर ग्रेड) पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सिक्किम लोक सेवा आयोग (SPSC) भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 11 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
रिक्त पदों का विवरण
एनेस्थीसिया-03
जनरल मेडिसीन-02
जनरल सर्जरी -03
ऑप्थल्मोलॉजी-01
स्त्री रोग और प्रसूति-03
चेस्ट एंड रेस्पिरेटरी मेडिसिन-01
रेडियोलॉजी-04
माइक्रोबायोलॉजी-04
ईएनटी-04
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की डिग्री और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 01 वर्ष की रोटरी इंटर्नशिप एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन भेजें.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 मार्च 2022 तक या उससे पहले सिक्किम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट -spscskm.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2022 है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें