Punjab 16300 Posts Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: पंजाब में भर्तियों के लिए आए दिन हो रहे धरने- प्रदर्शनों के चलते आखिरकार पंजाब सरकार ने लोगों के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 16,340 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है. इन रिक्तियों में सबसे ज्यादा 10,880 अध्यापकों के पद भरे जाने हैं.
यह फैसला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विभिन्न विभागों की एक बैठक में लिया है. इसी बैठक में शारीरिक शिक्षकों के 2000 पद भरे जाने का फैसला भी लिया गया है. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभाग अध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर तुरंत प्रभाव से अमल करें और जो मांगें स्वीकार करने योग्य हैं, उनको सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें. जिससे वित्त विभाग से उसकी मंजूरी ली जा सके.
राज्य सरकार ने इसके अलावा 1,000 मुख्य अध्यापकों और अध्यापकों के वेतन में की गई कटौती को भी वापस लेने का फैसला किया है. यह शिक्षक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत भर्ती के गए थे लेकिन बाद में केंद्र सरकार के एक फैसले के बाद 2016 में इनके वेतन में भारी कटौती कर दी गई थी. इस फैसले से सरकार के खजाने पर 3.20 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 3400 विभिन्न पदों को भरने की मंजूरी भी दे दी गई है.
एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं सहित दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का फैसला किया है. इसके बारे में अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा. इस बैठक में कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कालेजों की आधारशिला रखने का फैसला भी लिया गया. इसके अलावा संगरूर में भी एक मेडिकल कॉलेज खोला जाना है.