scorecardresearch
 

पंजाब सरकार हर साल एक लाख युवाओं को देगी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग

पंजाब सरकार ने औद्योगिक सेक्टर से बढ़ती स्किल्ड कर्मियों की मांग को पूरा करने के लिए हर साल एक लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पंजाब सरकार ने औद्योगिक सेक्टर से बढ़ती स्किल्ड कर्मियों की मांग को पूरा करने के लिए हर साल एक लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है.

Advertisement

राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री मदन मोहन मित्तल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग ने व्यावसायिक प्रशिक्षण और दक्षता विकास कार्यक्रमों को आधार देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, ताकि राज्य से ताल्लुक रखने वाले छात्र नवीनतम कौशल हासिल करने के क्रम में पिछड़ें नहीं.

उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए आठ इंजीनियरिंग कॉलेजों में 83.90 करोड़ रुपये की लागत से तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम संचालित है.

मंत्री ने कहा कि जालंधर, लुधियाना, गुरदासपुर, मोहाली और रूपनगर में पांच नए आईटीआई संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement