Punjab Police Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: पंजाब पुलिस ने टेक्निकल एंड सपोर्ट सर्विस कैडर में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नया नोटिस जारी किया है. विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट अब बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके पास अब 10 अक्टूबर 2021 तक अपने आवेदन जमा करने का मौका है. इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 29 सितंबर 2021 थी.
कांस्टेबल के कुल 2340 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है.
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या समकक्ष होना चाहिए. उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक परीक्षा पास होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन, चयन या भर्ती से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार punjabpolice.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन चेक करें.
लेटेस्ट नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें