scorecardresearch
 

Punjab PSC Exam Fee Reduced: कम की गई भर्ती परीक्षाओं की फीस, CM ने की घोषणा

Punjab PSC Exam Fee Reduced: एक से अधिक विभागों में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार केवल एक परीक्षा शुल्क देना होगा. हालांकि, पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी और नौकरी भर्ती परीक्षाओं के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क समान रहेगा.

Advertisement
X
Punjab PSC Exam Fee Reduced:
Punjab PSC Exam Fee Reduced:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एग्‍जाम फीस में छूट है
  • भर्तियों की एप्लिकेशन फीस पहले जितनी ही रहेगी

Punjab PSC Exam Fee Reduced: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सामान्य और SC/ST कैटेगरी के लिए सभी पंजाब लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क में कमी कर दी है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और विकलांग (PWd) कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को एग्‍जामिनेशन फीस से छूट दे दी है. उन्‍होंने कहा कि इस फैसले से राज्‍य भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलेगी. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, एक से अधिक विभागों में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार केवल एक परीक्षा शुल्क देना होगा. हालांकि, पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी और नौकरी भर्ती परीक्षाओं के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क समान रहेगा.

विभिन्न कैटेगरी के लिए दी गई फीस की छूट तत्काल प्रभाव से लागू है. संशोधित स्लैब के तहत सामान्य कैटेगरी के लिए मौजूदा शुल्क 2,500 रुपये को 1,000 रुपये तक घटा दिया गया है. साथ ही, अन्‍य राज्यों के SC/ST कैटेगरी और पंजाब के OBC उम्मीदवारों के परीक्षा शुल्क को 650/- रुपये से घटाकर 250/- रुपये कर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement