scorecardresearch
 

क्वीन एलिजाबेथ भी खोज रही सफाई कर्मी, 'च्युइंगम साफ करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपये'

अगर आपको च्युइंगम साफ करना आता है तो आपको एक ऐसी नौकरी मिल सकती है, जिसमें 15,912 पाउंड यानी कि करीब 16 लाख रुपये सालाना मिलेंगे. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड को एक ऐसे सफाई कर्मचारी की तलाश है जो च्युइंगम साफ कर सकता हो.

Advertisement
X
क्वीन एलिजाबेथ
क्वीन एलिजाबेथ

अगर आपको च्युइंगम साफ करना आता है तो आपको एक ऐसी नौकरी मिल सकती है, जिसमें 15,912 पाउंड यानी कि करीब 16 लाख रुपये सालाना मिलेंगे. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड को एक ऐसे सफाई कर्मचारी की तलाश है जो च्युइंगम साफ कर सकता हो.

Advertisement

ये नौकरी पार्ट टाइम होगी और हफ्ते में पांच दिन महज चार घंटे बकिंघम पैलेस में इधर-उधर फैली च्युइंगम हटानी होगी. ब्रिटेन का शाही परिवार इन दिनों पैलेस में आने विजिटर्स से परेशान है. एडिनबर्ग स्थित होलीरूड हाउस में आने वाले विजिटर्स इधर-उधर च्युइंगम थूक देते हैं.

इस नौकरी की शर्तों के मुताबिक नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवार को फर्श से च्युइंगम हटाना है. हॉलीरूड हाउस पैलेस की वेबसाइट पर इस जॉब की सूचना छापी गई है. इसके मुताबिक, आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है. साथ ही काम का समय बदलता रहेगा. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कब राजपरिवार के लोग यहां रुकते हैं.

इसके साथ ही उस व्यक्ति को यहां के बाथरूम, किचन का सामान और फर्नीचर की साफ सफाई भी करनी होगी. आखिरी और महत्वपूर्ण बात ये है कि इस कर्मचारी को ब्रिटेन का नागरिक होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement