रेलवे ने करीब 1 लाख पदों के लिए भर्ती निकाली थी और उसमें ढाई करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. अब उम्मीदवारों की असली परीक्षा शुरू होने वाली है और उन्हें लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा. अगर आपने भी इस भर्ती में आवेदन किया है तो आप भी बिना कोचिंग के इस तरह मेहनत करके परीक्षा पास कर सकते हैं...
परीक्षा पैटर्न को समझें: रेलवे की परीक्षा में बैठने से पहले अच्छे से समझ लें कि इस परीक्षा का सिलेबस क्या है और उसमें किस-किस आधार पर सवाल पूछे जाते हैं. आप पहले पूरे पैटर्न को समझे ताकि आपका एक माइंड केंद्रित हो सके. पूरे सिलेबस और पैटर्न के बारे में जानकर आगे के लिए प्लान बनाएं.
फ्रेशर्स से इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल, ऐसे दें जवाब...
अच्छी रणनीति अपनाएं- पैटर्न जानने के बाद इसके लिए एक रणनीति बनाएं. जिसमें आप यह चिह्नित करें कि आपको किस टॉपिक या किस विषय में दिक्कत है और आप किस क्षेत्र में मजबूत है. उसके आधार पर अलग अलग विषयों को टाइम दें और परीक्षा की तैयारियों में जुट जाना चाहिए.
रेलवे परीक्षाओं की किताबों का लें सहारा- वैसे तो आप हर टॉपिक को पूरी तरह से पढ़ना चाहिए, लेकिन इससे आपको रेलवे परीक्षाओं में आपको सवाल आदि के बारे में पता चल जाएगा. इससे ना सिर्फ आपकी प्रेक्टिस होगी, बल्कि आपको एक पैटर्न के बारे में जानकारी मिलेगी और आपको पेपर हल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
टाइम मैनेजमेंट- टाइम मैनेजमेंट में हर विषय को भी शामिल करें. इसमें आप टाइम के अनुसार विषयों की तैयारी करें. साथ ही एक बार पढ़ाई के लिए बैठ जाने के बाद सिर्फ बैठे ही ना रहें. थोड़ी-थोड़ी देर में उठते रहे और रेस्ट लें. वहीं टाइम मैनेजमेंट में परीक्षा के समय का भी ध्यान रखें कि कैसे 3 घंटे में पेपर सॉल्व किया जाए.
ये 7 चीजें ऑफिस में बेहतर काम करने में करेंगी हेल्प
स्टडी मैटेरियल- किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उससे संबंधित विषय वस्तु का होना बहुत अहम होता है. अगर उससे संबंधित आपके पास सामग्री नहीं है तो आप कम्पटीशन में कभी भी सफलता नहीं प्राप्त कर सकते है. आप स्टडी रूम में कम्पटीशन एग्जाम से संबंधित सभी बुक्स और अन्य सामग्री को पास में ही रखें.
नोट्स जरूर बनाएं- जब आप परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके नोट्स बनाते जाएं, जिससे आपको चीजें अच्छे से याद होंगी और रिविजन के वक्त भी आसानी होगी. नोट्स बनते समय टॉपिक्स को पॉइंट वाइज लिखे, अन्यथा समझने में समस्या आ सकती है.